खेत तालाब योजना में तालाब खुदवाने का सुनहरा मौका
बदायूँ: 05 जुलाई। भूमि संरक्षण अधिकारी मनोज रावत ने अवगत कराया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास (खेत तालाब) योजना के अन्तर्गत ऐसे लाभार्थी जिन्होंने विगत 7 वर्षों में उद्यान विभाग/कृषि विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (स्प्रिंकलर सेट) की स्थापना कराई हो एवं वर्तमान अवस्था में चालू हालत में हो, के लिए कुल बुकिंग का 40 प्रतिशत स्थान आरक्षित किए गए है,
शेष 60 प्रतिशत स्थान आरक्षित ऐसे कृषकों के लिए है, जो त्रिपक्षीय अनुबंध कराकर उद्यान विभाग के माध्यम से स्प्रिंकलर सेट की स्थापना कराएंगे। जनपद बदायूँ की दोनों योजनाओं के अन्तर्गत कुल 54 तालाबों का लक्ष्य निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि लाभार्थी कृषक कृषि विभाग के दर्शन पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर,
लघु तालाब (22मी0 x 20मी0 x 3मी०) जिसकी कुल लागत 1.05 लाख रुपए विभिन्न मदों के माध्यम से आती है, उस पर 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 52500 रुपए की अनुदानित धनराशि डी०बी०टी० के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजे जाने का प्रावधान है।
वह अपनी बुकिंग agridarshan.up.gov.in प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धांत पर कर सकते है, लाभार्थी को 1000 रुपए टोकन मनी के रूप में यू०पी०आई० के माध्यम से या यूनियन बैंक खाते में जमा करनी होती है।
उन्होंने बताया कि अभिलेखीय औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए लाभार्थी के द्वारा स्वंय तालाब खुदाई एवं पक्के इनलेट का कार्य किया जाता है,
तालाब खुदाई के उपरांत प्रथम किस्त 39375 रुपए तथा पक्का इनलेट बनाने के उपरांत दूसरी किस्त 13125 रुपए सीधे लाभार्थी के खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से भेजी जाती है। लाभार्थी द्वारा खुदाई न करने की स्थिति में टोकन मनी 1000 रुपए जब्त हो जाएगी तथा तालाब खुदाई के उपरांत टोकन मनी की धनराशि को वापस किए जाने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि तालाब खुदवाने वाले लाभार्थी के लिए पम्पसेट दिए जाने का प्रावधान है जिस पर मुख्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 15000 रुपए की धनराशि का अनुदान दिए जाने की व्यवस्या है। ऐसे कृषक जो निश्चित आकार के अतिरिक्त आकार का तालाब खुदवाना चाहते है,
के लिए अधिकतम 2.0 लाख की धनराशि का मनरेगा दरों पर मनरेगा गाइडलाइन के अनुसार भुगतान किया जाएगा। तालाब की बुकिंग हेतु पोर्टल सक्रिय है। इच्छुक लाभार्थी योजना का लाभ उठा सकते है। अधिक जानकारी के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी मनोज रावत से मो0नं0 9818287442, 9807777933 पर संपर्क कर सकते हैं।
----