बदायूं थाना उझानी पुलिस द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को मय चोरी की 02 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी उझानी के कुशल पर्यवेक्षण में तथा
प्रभारी निरीक्षक उझानी के नेतृत्व में आज दिनांक 01.07.25 को थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0स0- 446/23 धारा 379/411 भादवि की विवेचना में वांछित चल रहे 01 अभियुक्त पंकज साहू पुत्र सोहनलाल निवासी हुसैनपुर थाना सोरों जिला कासगंज हाल निवासी ग्राम नगरिया थाना
सोरो जनपद कासगंज को कछला घाट के पास रेलवे पटरी की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की दो अदद क्रमशः- एक बिना नम्बर प्लेट HF Delux रंग लाल काला का चेसिस नम्बर MBLHA7153J9E10665 इंजन नं0-
HA11EMJ9E20472 व दूसरी मोटर साइकिल रंग लाल काला जिसकी नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नं0- UP87C9689 व चैसिस नं0 MBLHARO57H9F0207 व इंजन नं0- HA11EPH9F22112 बरामद हुई । अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा चुका है।, वांछित चल रहे बाइक चोर अभियुक्त
पंकज साहू उपरोक्त ने अपने साथियो के साथ मिलकर वर्ष 2023 में कछला गंगा घाट से अपाची मो0सा0 संख्या UP 82W1987 चोरी की थी, जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0- 446/23 धारा 379 भादवि पंजीकृत हुआ था। अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को आज चोरी की गयी दो अदद मोटर साइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 261/25 धारा
317(2)/317(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया है।, पंकज साहू पुत्र सोहनलाल निवासी हुसैनपुर थाना सोरों जिला कासगंज हाल निवासी ग्राम नगरिया थाना सोरो जनपद कासगंज।बरामदगीः-1. बिना नम्बर प्लेट HF Delux रंग लाल काला का चेसिस नम्बर MBLHA7153J9E10665 इंजन नं0- HA11EMJ9E20472
2. मोटर साइकिल रंग लाल काला जिसकी नम्बर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नं0- UP87C9689 व चैसिस नं0 MBLHARO57H9F0207 व इंजन नं0- HA11EPH9F22112