मोहर्रम के जुलूस को लेकर नगर में कोतवाली पुलिस ने शांतिव्यवस्था के लिए किया फ्लैग मार्च।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मोहर्रम के जुलूस को लेकर नगर में कोतवाली पुलिस ने शांतिव्यवस्था के लिए किया फ्लैग मार्च।

Sunday, July 6, 2025 | July 06, 2025 Last Updated 2025-07-06T07:09:14Z
    Share
मोहर्रम के जुलूस को लेकर नगर में कोतवाली पुलिस ने शांतिव्यवस्था के लिए किया फ्लैग मार्च।
सहसवान- मुहर्रम को लेकर कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने कहा कि मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखें। सभी समुदाय के लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। 

मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में और भाईचारे के साथ मनायें। यह पर्व आदर्श और सच्चाई के साथ-साथ इंसाफ और मानवता की रक्षा का संदेश देता है। इस दौरान पुलिस ने कहा है, कि यह पर्व इंसानियत के लिए प्रेरणा है। इसलिए मिलजुल कर रहना चाहिए। मुहर्रम के दौरान किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो उसकी जानकारी पुलिस को ऑनलाइन या ऑफलाइन दें। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दे। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है

 कि अगर किसी ने किसी भी तरह से शांति भंग करने की कोशिश की, तो उसे बख्शा नहीं जायेगा। उसके खिलाफ नियम के तहत कार्यवाही की जाएगी । 

पुलिस और प्रशासन की नजर हर किसी पर है, सोशल मीडिया से लेकर उपद्रवती तत्वों तक की पुलिस निगरानी कर रही है ‌।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close