सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज
मे गोस्वामी तुलसीदास की जयंती मनाई गई
अपार हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि आज दिनांक 31 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को मिलक नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मिलक में गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती मनायी गयी। जिसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह जी,
कार्यक्रम के संयोजक कौशल उपाध्याय जी ने संयुक्त रूप से अन्य आचार्यों के साथ मां सरस्वती एवं गोस्वामी तुलसी जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्थन कर किया।
इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहिनों द्वारा रामायण की चौपाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रामायण की चौपाई प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मैया बहिनों को पुरस्कृत किया गया तथा कार्यक्रम की
मुख्य वक्ता ममता सक्सेना जी ने गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि राम अक्ति शाखा के कवियों में गोस्वामी तुलसीदास जी सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं।
इनका प्रमुख ग्रंथ रामचरितमानस भारत में ही नहीं वरन् संपूर्ण विश्व में विख्यात है। वास्तव में आज तुलसीदास हिंदी साहित्य की महान विभूति हैं। इन्होंने राम भक्त की मंदाकिनी प्रभावित करके जन-जन का जीवन कृतार्य किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद पाल सिंह जी ने विद्यालय के छात्राओं से कहां की इस महान कवि गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन चरित्र से हमें शिक्षा ग्रहण करें और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।
विद्यालय में चल रहे विज्ञान सप्ताह के अंतर्गत प्राधानाचार्य एवं विज्ञान आचार्यों की उपस्थिति में मैया। बहिनों को दूध और पानी की जाँच का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य भीमसेन जी ने किया ।
प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलि मिलक, रामपुर