गुरुजनों व मां के नाम छात्र छात्राओं ने लगाए पौधे
दवतोरी क्षेत्र के सरस्वती ज्ञान मंदिर जूनियर हाई स्कूल परसिया में आज दिनांक 10.7.2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर मां के नाम लग रहे
संवाददाता सतेंद्र यादव दवतरा
पौधों से प्रेरित होकर मां के नाम पौधों के साथ-साथ गुरु जनों के नाम विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण कर पृथ्वी माता को हरा भरा रखने के लिए तरह-तरह के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार जी ने वृक्षों के महत्व को समझाया और कहा कि हमारे जीवन में वृक्षों का बड़ा ही महत्व है वृक्ष हमारे लिए प्राण वायु है वृक्षों के बिना हम जीवित नहीं रह सकते वृक्ष में खाने के लिए
फल बैठने के लिए छाया एवं औषधियां प्रदान करते हुए वर्षा कराने में सहायक होते हैं जिनके द्वारा हम स्वस्थ रहते है अंत में सभी आचार्य एवं गुरुजनों ने विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को हृदय से आशीर्वाद देते हुए
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार क्षेत्रीय निरीक्षक अल्का जी आयुषी मनु अखिलेश पूजा शिवानी श्रीवास्तव नेहा पाराशरी
रवि प्रताप सिंह राम चौहान डोली एवं छात्र छात्राएं अगम मिश्रा विशू मिश्रा दीपक अनुभव दीक्षा अनामिका लोकेश पंकज हिमांशु शिवांक आस्था आस्था चौहान आयुष्मान आर्यनआदि उपस्थित रहे