कुवरगांव पुलिस द्वारा 02 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के आदेशानुसार अपराध/अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुंवरगाँव पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.08.2025 को 02 नफर अभियुक्त
वारण्टी 1. पूरन पुत्र शिशुपाल निवासी बादल थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद सं0- 12208/21 धारा 3/25 a act मय धारा 82 द0प्र0सं0 चालानी थाना कुंवरगाँव, मा0
न्यायालय Civil Judge (Sr. Div.) F.T.C./A.C.J.M बदायूँ 02. चुन्ना पुत्र शायक अली निवासी हुसैनपुर थाना कुंवरगाँव जनपद बदायूँ सम्बन्धित वाद सं0- 41213/23
धारा 60 ex act चालानी थाना कुंवरगाँव, मा0 न्यायालय Civil Judge (Sr. Div.) F.T.C./A.C.J.M बदायूँ महोदय को गिरफ्तार कर उपरोक्त को सम्बन्धित मा0 न्यायायलय के समक्ष पेश किया गया ।