टेंपो ड्राइवर को भीड़ ने चोर समझ कर जमकर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Notification

×

All labels

All Category

All labels

टेंपो ड्राइवर को भीड़ ने चोर समझ कर जमकर पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Friday, August 1, 2025 | August 01, 2025 Last Updated 2025-08-01T10:39:47Z
    Share
भीड़ ने चोर समझ कर जिसे पीटा वह निकला टेम्पू ड्राइवर 
मामला रामपुर जिले की मिलक तहसील के है जहाँ एक  ड्राइवर जिसका नाम आसिफ पुत्र  हारून पाकबड़ा मुरादाबाद का रहने वाला था वह मिलक में टैम्पो से चाय उतारने आया था पेट दर्द के कारण तहसील परिसर में बेंच पर लेट कर आराम करने लगा इस दौरान कुछ लोग नाम पता पूछने लगे और चोर के शक में उसकी पिटाई करने लगे 


घटना की सूचना पुलिस को मिली  दरोगा विनोद चौहान ने तत्परता  दिखाते हुये ड्राइवर को बामुश्किल लोगो के चुंगल से उसे छुड़ाया  और उसे कोतवाली लेकर आये और कथित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया पूरे रास्ते पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में भीड़   

लातों घूंसे से मारती रही  और जुलूस की शक्ल में उस व्यक्ति को कोतवाली लाया गया जहां पर उसने पुलिस को बताया कि वह ड्राइवर है और वह टेम्पू से चाय लेकर मिलक आया था इस बात को सुनकर सभी भौचक्के रह गये 

की बिना सत्यता जाने पब्लिक ने इस व्यक्ति को क्यों मारा लिहाजा अब पुलिस वीडियो के आधार पर उन लोगों को तलाश कर रही है जिन्होंने उक्त ड्राइवर के साथ चोर समझ कर मार पीट की थी
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close