भीड़ ने चोर समझ कर जिसे पीटा वह निकला टेम्पू ड्राइवर
मामला रामपुर जिले की मिलक तहसील के है जहाँ एक ड्राइवर जिसका नाम आसिफ पुत्र हारून पाकबड़ा मुरादाबाद का रहने वाला था वह मिलक में टैम्पो से चाय उतारने आया था पेट दर्द के कारण तहसील परिसर में बेंच पर लेट कर आराम करने लगा इस दौरान कुछ लोग नाम पता पूछने लगे और चोर के शक में उसकी पिटाई करने लगे
घटना की सूचना पुलिस को मिली दरोगा विनोद चौहान ने तत्परता दिखाते हुये ड्राइवर को बामुश्किल लोगो के चुंगल से उसे छुड़ाया और उसे कोतवाली लेकर आये और कथित व्यक्ति को हिरासत में ले लिया पूरे रास्ते पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में भीड़
लातों घूंसे से मारती रही और जुलूस की शक्ल में उस व्यक्ति को कोतवाली लाया गया जहां पर उसने पुलिस को बताया कि वह ड्राइवर है और वह टेम्पू से चाय लेकर मिलक आया था इस बात को सुनकर सभी भौचक्के रह गये
की बिना सत्यता जाने पब्लिक ने इस व्यक्ति को क्यों मारा लिहाजा अब पुलिस वीडियो के आधार पर उन लोगों को तलाश कर रही है जिन्होंने उक्त ड्राइवर के साथ चोर समझ कर मार पीट की थी