अवैध हथियार के साथ युवक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
,फरीदपुर पुलिस ने लिया संज्ञान
जनपद बरेली तहसील फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लोंगपुर निवासी शिवांक ने अपनी दबंग छवि दिखाने हेतु अपनी फोटो अवैध हथियार के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में एकदम हलचल मच
गई। वायरल फोटो में युवक के एक हाथ में तमंचा और कमर में एक दूसरा हथियार लगाते हुए अपनी दबंगई दिख रहा है ।थाना कोतवाली फरीदपुर पुलिस ने वायरल फोटो को संज्ञान में लेते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है ।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फोटो की सत्यता की जांच करने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।अभी युवक के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
फरीदपुर पुलिस युवक की तलाश में जोर-शोर से जुटी है। इसके साथ-साथ उसकी सोशल मीडिया अकाउंट की भी निगरानी की जा रही है।