यात्री सेड बना शराबिसम्
सम्पादक राहुल शर्माबदायूँ
ग्राम पेंपल थाना वजीरगंज जनपद बदायूँ
योगी सरकार की आम जनता के लिए की गई सुविधा अब शराबियो का अड्डा बन चुकी है आवला बिसौली रोड ग्राम पेपल में योगी सरकार द्वारा बनाये गये दो यात्री सेड अब शराबियों का अडडा बन चुके है
रक्षाबंधन त्योहार के समय आवागमन अधिक होने के कारण महिला पुरुष यात्रियों से कर रहे हैं अभद्रता विरोध करने पर इट पत्थर उठाकर मारने का प्रयास करते हैं स्टैंड पर दुकानदार भी परेशान है कहते हैं बिना पैसे दिए सामान ले जाते हैं पैसे मांगने पर लड़ते हैं
गालियां बकते हैं हथापाई करते है अभी कुछ दिन पहले एक महिला यात्री से अभद्रता का मामला सामने आया पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हैं कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़
सकता त्योहार की भीड़ भाड़ को देखते हुए इन तीन दिनों से शराबियों ने आतंक बहुत ज्यादा मचा रखा है आसपास के घरों का माहौल बहुत ज्यादा खराब हो रहा है सब डरे और सहमे हुए हैं