भिलौलिया में ट्रांसफार्मर खराब, ग्रामीणों में आक्रोश – विधायक आशुतोष मौर्य के हस्तक्षेप से मिली राहत, ग्रामीणों ने विधायक आशुतोष मौर्य का किया आभार व्यक्त
बिसौली। बिसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भिलौलिया में पिछले 8 दिनों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर की वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लाइनमैन की तकनीकी लापरवाही के चलते ट्रांसफार्मर बंद पड़ा था, जिससे पूरे गांव में अंधेरा और पानी की आपूर्ति बाधित रही।
ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता गया। इस पर ग्राम प्रधान धर्मवीर शाक्य ने मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक आशुतोष मौर्य को स्थिति से अवगत कराया।
विधायक आशुतोष मौर्य ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके हस्तक्षेप के बाद ट्रांसफार्मर को बदलने/मरम्मत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गांव के लोगों –
वेदपाल मौर्य, नरेंद्र मौर्य, कृष्ण गोपाल शाक्य, जगदीश मौर्य, ओमकार शाक्य, धीरेंद्र शाक्य, सुधाकर सागर, खेमपाल शाक्य, नसरुद्दीन सैफी, गोविंद शाक्य, मुकेश कश्यप सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक आशुतोष मौर्य का आभार व्यक्त किया
और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह समस्याओं का समय रहते समाधान होता रहा, तो जनता और जनप्रतिनिधि के बीच विश्वास और मजबूत होगा।