कोतवाली मिलक पुलिस ने शांति भंग में सात लोगों का किया चालान
1..पीयुष पुत्र परमात्मा उम्र 20 वर्ष निवासी मौ0 अस्दुल्लापुर थाना मिलक जनपद रामपुर 2. ऋषि रुहेला पुत्र अनूप रुहेला उम्र 22 वर्ष निवासी साप्ताहिक बाजार मो0 अस्दुल्लापुर थाना मिलक रामपुर 3. पंकज पुत्र श्री रमेशनाथ उम्र 19 वर्ष
निवासी ग्राम मङियानकली थाना पटवाई जिला रामपुर 4. निकिल पुत्र हरिओम नाथ निवासी उपरोक्त उम्र करीब 19 वर्ष 5. रिजवान पुत्र अली मोहम्मद निवासी ग्राम परम थाना मिलक जनपद रामपुर उम्र 28 वर्ष 6 सलमान पुत्र अली मोहम्मद
निवासी उपरोक्त उम्र 26 वर्ष 7. मौ0 राशिद पुत्र इसराइल अहमद निवासी हरिहर पुर थाना बहेङी जि0 बरेली उम्र करीब 26 वर्ष को अन्तर्गत धारा 170/126/135 भा.ना.सु.सं. में गिरफ्तार कर मा0 न्या0 एसडीएम कोर्ट मिलक भेजा गया ।