स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया
मिलक (रामपुर ) नगर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद गंगवार ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिशु मंदिर और विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से परिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ हुआ जिसके वाद स्वागत गीत प्रस्तुत कर छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद गंगवार ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता के महत्व और शहीदों के त्याग और बलिदान के बारे में बताया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्रमोद कुमार आरएसएस के जिला प्रचारक , ऋषि पांडे भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ,डॉ वैभव अग्रवाल एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावक आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे