लावारिश हालत में मिले दो बच्चो को थाना टांडा पुलिस ने किया उनके परिजनों के सुपुर्द
रामपुर। आज दिनांक 10 अगस्त 2025 दिन रविवार को सुबह परिजनों से बिछड़े दो बच्चों को थाना टांडा पुलिस ने उनके परिजनों को सौंपा।
आपको बता दे, थाना क्षेत्र के ग्राम सरावा का मझरा चौकी सैदनगर रामपुर में लावारिश हालत में रोते हुए घूम रहे थे । ग्राम सरावा के ग्राम प्रहरी द्वारा दोनो बच्चो से उनके माता पिता व निवास स्थान के बारे में पूछा तो दोनो बच्चे कुछ नही बता पा रहे थे ।
ग्राम प्रहरी द्वारा दोनो बच्चो को चौकी सैदनगर पर लाया गया । चौकी सैदनगर थाना टांडा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दोनो बच्चो की फोटो वाट्सएप पर थाना, चौकी ग्रुप एवं डीजिटल वालंटियर ग्रुप आदि में शेयर की गयी । थाना टाण्डा पुलिस द्वारा किये गये
अथक प्रयास से दोनो बच्चो की पहचान 1.आयत नि0 कूण्डे की मडैया थाना अजीमनगर,रामपुर 2.हसमत नि0 ग्राम करीमपुर थाना टांडा,रामपुर के रुप में हुयी ।
थाना टाण्डा पुलिस द्वारा दोनो बच्चो को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा बच्चों के सकुशल मिलने पर थाना थाना टांडा पुलिस की भूरी-भूरी प्रंशसा कर आभार व्यक्त किया गया ।