नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
बरेली/ स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली में सनातन परंपरा के अनुरूप पर्व के पूर्व दिवस पर्व का अनुकरण करने के लिए रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह ने रक्षाबंधन के महत्व को भैया बहनों को बतलाया और भाई बहनों की आपसी प्रेम को जीवन भर निभाने का वचन लिया । विद्यालय के भैया बहनों ने रक्षाबंधन पर्व पर सुंदर गीतों के साथ अपनी प्रस्तुति की तथा नन्हे मुन्ने भैया बहनों ने रक्षाबंधन के महत्व को बताया पर्व का शुभारंभ मां शारदे के रक्षा सूत्र बांधकर किया गया इसके उपरांत बहनों ने भईयाओं के राखी बांधकर उनके दीर्घायु की प्रार्थना की, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री संजीव उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में बताया कि रक्षाबंधन का पर्व बहुत महत्वपूर्ण है पर्व पर राजा बलि का वृतांत एवं द्रौपदी द्वारा चोट लगने पर भगवान कृष्ण के अपनी साड़ी की चीर बांधकर उसका फल भगवान ने उनकी रक्षा करके दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री राम किशोर श्रीवास्तव ने की ।
कार्यक्रम का संचालन शिशु भारती के मंत्री अर्चित एवं
सेनापति आरव ने अपने प्रमुख आचार्य राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में संपन्न कराया। इस अवसर पर धीरज सिंह, सौरभ, विजय, नितिन, बसंत लाल, बांकेलाल, नीलम मिश्रा, पारुल सक्सेना, अलका नवीन, सुनीता, चांदनी, प्रियंका यादव आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।