ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को किया गिरफ्तार I
जनपद सम्भल थाना गुन्नौर पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह के तीन सक्रिय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में 1.सरदार सुंदर सिंह 2.नीरज और शोकेन्द्र शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई कॉइल व तांबा बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने सम्भल, बुलंदशहर व अलीगढ़ में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर काटकर तांबा चोरी करने की बात कबूली है। गिरोह में कुल पांच सदस्य हैं,
जिनमें वकील और विपिन नाम के आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है।गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।