जिले के 15 ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर भर्ती शिविर 25 नवम्बर तक होंगे आयोजित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जिले के 15 ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर भर्ती शिविर 25 नवम्बर तक होंगे आयोजित

Friday, October 24, 2025 | October 24, 2025 Last Updated 2025-10-24T15:13:46Z
    Share
जिले के 15 ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर भर्ती शिविर 25 नवम्बर तक होंगे आयोजित

बदायूँ : 24 अक्टूबर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर-2025 से 02 दिवसीय एस०आई०एस० इण्डिया लिमिटेड देहरादून के द्वारा एक रोजगार मेला का आयोजन 15 ब्लाकों में आपके जिला बदायूँ में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाईजर व सुरक्षा अधिकारी की भर्ती का 30 दिनों का शिविर आयोजित किया जा रहा है।


उन्होंने 18 एवं 24 अक्टूबर को ब्लाक कादरचौक में, 25 एवं 27 अक्टूबर को ब्लाक म्याउँ में, 28 एवं 29 अक्टूबर को ब्लाक उसावों में, 30 एवं 31 अक्टूबर को ब्लाक जगत में, 01 एवं 03 नबम्बर को ब्लाक बजीरगंज में, 04 एवं 07 नम्बर को ब्लाक बिसौली में, 08 एवं 10 नबम्बर को ब्लाक आसफपुर में, 11 एवं 12 नबम्बर को ब्लाक सहसवान में, 13 एवं 14 नबम्बर को ब्लाक दहगवॉ में, 15 एवं 17 को ब्लाक इस्लामनगर में, 18 एवं 19 नबम्बर को ब्लाक अम्बियापुर में,

 20 एवं 21 नबम्बर को ब्लाक दातागंज में, 22 एवं 25 नबम्बर को ब्लाक समरेर में, आयोजित भर्ती कैम्प में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। एस०आई०एस० इन्डिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे प्रदेश में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जा रही है। 

शिविर का आयोजन विकासखण्डों के मुख्यालयों पर तिथिवार ब्लाकों में आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण की तिथि निर्धारित की गयी है साथ ही किसी ब्लाक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। भर्ती अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार मो0नं0 9758323438 ने बताया कि सुरक्षा सैनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेमी० सीना 80-85 सेमी० है। 

इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आई०टी०आई० एवं जी०टी०आई० उत्तीर्ण समस्त ट्रैडों के अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है।


उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने सभी प्रमाण पत्रों एवं शैक्षिक योग्यता वॉयोडाटा सहित अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार मेला उ०प्र० शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर-9758323438 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close