नगर में जमकर चल रहा गैस रिफिलिंग का अवैध धंधा।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

नगर में जमकर चल रहा गैस रिफिलिंग का अवैध धंधा।

Friday, October 24, 2025 | October 24, 2025 Last Updated 2025-10-25T06:42:04Z
    Share
नगर में जमकर चल रहा गैस रिफिलिंग का अवैध धंधा।

सहसबान-बेरोकटोक चल रहा गैस रिफिलिंग का धंधा आपको बता दें।नगर में नवादा, विल्सनगंज, अकबराबाद, हरदतपुर राजमार्ग,शाहबाजपुर यदि स्थानों पर गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार बेरोकटोक जारी है,यहां घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग का धंधा जमकर फल फूल रहा है

, घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध रूप से व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके चलते कभी भी एक बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है, घनी आबादी के चलते यह लोग बेफिक्र होकर गैस रिफिलिंग के अवैध काम को जमकर बढ़ावा दे रहे

 हैं। जबकि गैस रिफलिंग करते वक्त कई बड़े हदसे आए दिन होते नजर आते हैं, उसके बावजूद भी गैस रिपेयरिंग करने वालों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है। जिसकी चलते उनके हौसले बुलंद बने रहते हैं।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close