श्री महाशिव रामलीला का बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या ने फीता काट कर किया शुभारंभ

Notification

×

All labels

All Category

All labels

श्री महाशिव रामलीला का बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या ने फीता काट कर किया शुभारंभ

Saturday, October 25, 2025 | October 25, 2025 Last Updated 2025-10-25T10:11:26Z
    Share
[25/10, 7:33 am] Rahul Sharma: श्री महाशिव रामलीला का बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या ने फीता काट कर किया शुभारंभ 
कतगांव - बिसौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कतगांव में रामलीला का आयोजन प्रारंभ हुआ इस रामलीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशुतोष मौर्या ने फीता काटकर किया गणेश आरती भी विधायक द्वारा की गई आपको अवगत करा दे महाशिव रामलीला कमेटी कतगांव में 35 वर्षों से रामलीला का आयोजन करती आ रही है विधायक आशुतोष मौर्या ने अपने वक्तव्य में कहा की राम का आदर्श और चरित्र मनुष्यों को अपने हृदय में धारण करना चाहिए उन्होंने कहा राम की रामलीला का आयोजन भारतवर्ष में नहीं बल्कि विश्व के अनेक देशों में होता आ रहा है इस अवसर पर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आशुतोष मौर्या का आभार व्यक्त किया और अंगवस्त्र व पटका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर रामलीला कमेटी के सभी सदस्य तथा ग्रामबासी उपस्थित रहे
रामलीला कमेटी अध्यक्ष लालू राम मौर्य संरक्षक एवं व्यवस्थापक सुदेश शंखधार, रामरक्षपाल , महिपाल शर्मा ओमवीर शर्मा मनीष बाबू अनुज शर्मा तनुज शर्मा मीडिया राहुल शर्मा दुष्यंत सिंह , कमेटी सदस्य अजय पाल सिंह सुधीर सिंह अनिल कुमार गुप्ता कुलदीप शर्मा मानसिंह संजय सिंह धर्मेंद्र मौर्य नेपाल कश्यप राजेश शर्मा शिवम शर्माआदि लोगों ने स्वागत किया
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close