सहसवान कोतवाली प्रांगण में आज दीपावली के त्योहार पर चारों ओर दीप एवं मोमबत्ती लगाकर सजाया गया जिसमें सहसवान नगर के काफी लोगों ने पहुंचकर कोतवाली प्रांगण में सजाई गई रंगोली एवं दीपों से सजा प्रांगण देखकर काफी
खुशी जाहिर की बताते चलें हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह ने बड़ी मन के साथ स्टाफ के सहयोग से पूरी कोतवाली सजाई और सहसवान नगर की एवं देहात क्षेत्र की ड्यूटी निभाते हुए