सहसवान प्राथमिक विद्यालय जरिफपुर गढ़िया विकास क्षेत्र सहसवान समय 1:54 पर छात्र-छात्राओं की संख्या 172 में से 145 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले प्रधानाध्यापक अतुल कुमार वर्मा सहायक अध्यापक महेंद्र पाल शाक्य सहायक अध्यापक बादाम सिंह सहायक अध्यापक बंटी सिंह उपस्थित मिले कक्षा 5 की छात्रा गुनगुन से स्कूल की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया शिक्षा का बहुत ही अच्छा है पूछने पर बताया कि सोमवार को क्या मिलता है उन्होंने बताया मौसमी फल जो मौसम के हिसाब से होते हैं उसे बांटा जाता है इसी तरह अन्य बच्चों ने भी बताया कि मिड डे मील रोस्टर के हिसाब से खिलाया जाता है बुधवार को स्टाफ द्वारा दूध भी वितरण किया जाता है बरहाल देखने को मिला स्टाफ बच्चों को पढ़ने में रुचि के साथ लगे हुए थे कॉलेज परिसर में बाल पेंटिंग बहुत ही सुंदरता से सजाई गई है परिसर में साफ सफाई भी काफी देखने को मिली लेकिन में गेट के बाहर खरकबरी सहसवान मार्ग अवरुद्ध मिला सड़क के बीचो-बीच गड्ढे होने से पानी भराव हो जाता है जिसमें बच्चों को निकालने में काफी परेशानी होती है
CLOSE ADS
CLOSE ADS