बगरैन :- दीपावली और धनतेरस का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है कस्बा बगरैन का बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गया है। जगह-जगह सजी दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे बाजार में उत्सव का माहौल छा गया है। खरीदारी में खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक सामान और घर सजाने के स्वदेशी झालरों की मांग अधिक है। कस्बा के मुख्य बाजार मैन चौराहा और सर्राफा बाजार के आसपास ग्राहकों का झुंड देखने को मिल रहा है, इस वर्ष लोग घर को आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह से सजाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं,
सबसे ज्यादा रौनक झालरों और सजावटी सामान की दुकानों पर है। इस बार ग्राहकों का रुझान स्वदेशी झालरों और हस्त निर्मित सजावटी वस्तुओं की तरफ अधिक है। जिससे स्थानीय कारीगरों को भी बल मिल रहा है, रंग-बिरंगे दिए मोमबत्तियां बंधनवार और आकर्षक सजावट के सामान की जमकर खरीदारी हो रही है।
बाजार में इस उछाल से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे हैं, कोरोना काल के बाद यह पहली ऐसी दीवाली है जब बाजार में इतनी अधिक रौनक लौटी है।
व्यापारियों का कहना है कि ग्राहकों की बढ़ती भीड़ से संकेत मिलता है कि इस वर्ष व्यवसाय काफी अच्छा रहने वाला है।
बाजार में उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सक्रिय हो गया है, और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार पैदल मार्च कर रहा है, ताकि ग्राहक शांतिपूर्ण माहौल में खरीदारी कर सकें।