बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर रहता है जाम दूर दराज के आने जाने वाले होते हैं परेशान।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर रहता है जाम दूर दराज के आने जाने वाले होते हैं परेशान।

Friday, October 17, 2025 | October 17, 2025 Last Updated 2025-10-17T11:41:19Z
    Share
बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर रहता है जाम दूर दराज के आने जाने वाले होते हैं परेशान।

सहसवान नगर के मोहल्ला अकबराबाद चौराहे पर रहता है लगातार जाम होम गार्ड के सारे हैं अकबराबाद चौराहा की देखभाल जिनकी नहीं सुनते हैं यहां के ठेले खोमचे वाले मेंन रोड हाईवे पर अवैध टैक्सी टेंपो वाले लगा लेते हैं 
अपनी अपनी गाड़ियां उसको लेकर कई बार यहां पर झगड़ा फसाद भी हुआ है जिसमें रोडवेज परिवहन निगम की बस वालों को भी इन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया बरहाल त्योहार सीजन चल रहा है उसके बावजूद भी यहां पर पुलिस पिकेट न होने से यातायात अवरुद्ध होता है 

उनके साथ नाजायज यह ठेले खोमचे वाले लड़ने को तैयार हो जाते हैं यही दबंग लोगों द्वारा अवैध टैक्सी टेंपो वाले भी बाहर से आने जाने वाले चार पहिया वाहनों के साथ बदतमीजी करने के लिए उतावले रहते हैं जिसकी वीडियो लाइव बनाई गई है

 इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सहसवान से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि अगर ऐसा चौराहे पर हो रहा है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close