खेडादास खूनी संघर्ष प्रकरण मे तीन जिलो के करणी सैनिक पहुचे पीडित परिवारों के घर
विसौली- थाना फैजगंज वेहटा क्षेत्र के खेडादास गाव मे 2 अक्टूबर को दो पक्षो को लेकर विवाद हो गया था विवाद इतना वढ गया कि खूनी संघर्ष मे बदल गया
क्षत्रिय समाज के 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यू हो चुकी है जिसमे फैजगंज वेहटा पुलिस ने दूसरे पक्ष के 42 नामजद लोगो तथा अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 9 लोगो को तुरन्त कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया तथा पुलिस जांच मे जुट गयी लेकिन गुरुवार को सपा प्रतिनिधि मंडल ने दोषियो के घर जाकर मुलाकात कर तथा पीडितो पर कार्यवाही का पुलिस पर दवाव बना कर माहौल को गर्मा दिया सपा का दोषियो से मिलना क्षत्रिय समाज को नागवार गुजरा और शुक्रवार को क्षत्रिय महासभा वदायू के पदाधिकारी तथा बदायू मुरादावाद सम्भल जिले के करणी सेना के पदाधिकारियो ने खेडा दास गाव जाकर पीड़ितों ने लिए न्याय की हुंकार भरी तथा हर सम्भव साथ देना का वचन दिया । क्षत्रिय महासभा बदायू के
जिलाउपाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा बदायू पीडित परिवार के साथ तन मन धन से खडी रहेगी जव तक दोषियो को सजा नही मिलेगी हमारा समाज चैन से नही बैठेगा विषक्ष ने दोषियो का साथ देने की बहुत वडी भूल की है जिसका उन्हे खमियाजा उठाना पड़ेगा । योगी सरकर पर हमे पूरा भरोसा है कि दोषी वक्से नही जायेंगे । प्रशासन अपना काम ईमानदारी से करे पीडितो को सुरक्षा उपलब्ध कराए , करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष चेतेन्द्र राणा प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र राणा सम्भल .जिला अध्यक्ष करणी सेना शिवम चौहान मुरादावाद करणी सेना जिलाध्यक्ष विट्टू ठाकुर वदायू
जिलाध्यक्ष सुमित कुमार देवा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पीडित परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया तथा आखिरी सांस तक न्याय की लडाई लडने की कसम खाई । कार्यक्रम का संचालन क्रान्तिकारी युवा नेता डा विशाल चौहान ने किया । पीडित परिवार से मिलने के मौके पर क्षत्रिय
महासभा जिलाउपाध्यक्ष ठा वेदपाल सिह तहसील अध्यक्ष विसौली विपिन राठौर तहसील प्रभारी ठा सुनील सिंह उपाध्यक्ष रितेश चौहान दीपक चौहान पुनित ठाकुर विवेक सिंह दीपक राघव वलभ्रदसिंह राजेश राणा युवा तहसील अध्यक्ष विसौली सुमित कुमार राघव प्रधुमन सिह करुणेश सोलकी मोहित सिह मैजूद रहे ।