शराबी पति की पिटाई से परेशान बीबी ने लिया मायके का सहारा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शराबी पति की पिटाई से परेशान बीबी ने लिया मायके का सहारा

Monday, October 27, 2025 | October 27, 2025 Last Updated 2025-10-27T13:30:28Z
    Share
शराबी पति की पिटाई से परेशान बीबी ने लिया मायके का सहारा

मामला रामपुर जिले की मिलक तहसील के मोहल्ला रोरा खुर्द का है जहाँ राशिद एक छोटे स्तर के कार ड्राइवर है इन्होंने शिबली की शादी मुरादाबाद जिले के दलपतपुर निवासी आकिल से की थी शादी में अपनी हैसियत के अनुसार सारा सामान दिया था कुछ समय ठीक ठाक निकल गया शादी के कुछ समय बाद पता चला कि आकिल तो एक शराबी आदमी है

 उसे रोज शराब चाहिए आकिल अब लगभग रोज शिंबलि को मारता पीटता था इस तरह से कई साल बीत गये बताया गया कि जब पहली संतान हुई तो वह गर्भवती शिबली को अस्पताल के गेट पर पैसे लेकर आने का बहाना कहकर छोड़ गया और फिर लौट ही नहीं परेशान शिबली ने अपने घर वालो को फोन किया तब इसका अस्पताल में ऑपरेशन हो पाया

 इसी तरह आगे आने वाली संतानों के जन्म के समयँ भी ऐस ही हुआ ऐसा लगता है कि आकिल ने शिबली का सिर्फ शरीर इस्तेमाल करने के लिये ही शादी की थी अब स्थिति ये है कि शिबली के पिता राशिद अपने अन्य बच्चों के साथ शिबली के बच्चों का भी भरण पोषण कर रहे हैं 

अब शिबलि के पिता ने ये फैसला किया है कि वह अब शिबली को उसकी ससुराल नही भेजेंगे शिबली पिता पर बोझ ना बनकर अब पतंग बनाने का कार्य करके अपने पिता का हाथ बटाती है शिवली के पिता राशिद अब अपने दामाद आकिल के खिलाफ सख्त से शख्त कानूनी कार्यवाही करेंगे
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close