शिव मंदिर पर हुआ रात्रि दुर्गा जागरण

Notification

×

All labels

All Category

All labels

शिव मंदिर पर हुआ रात्रि दुर्गा जागरण

Monday, October 27, 2025 | October 27, 2025 Last Updated 2025-10-27T13:28:01Z
    Share
शिव मंदिर पर हुआ रात्रि दुर्गा जागरण

*बैशाली ग्रुप के भजनों पर झूमे भक्त*
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
फतेहगंज पूर्वी। रविवार रात्रि लेखपाल कालोनी में रेलवे फाटक पार शिव मंदिर के पास मां भगवती का विशाल दुर्गा जागरण का आयोजन किया गया।दुर्गा जागरण से पूर्व भंडारे का आयोजन किया गया । रात्रि दस बजे हवन पूजन के बाद शाहजहांपुर से आये बैशाली ग्रुप के कलाकारों के द्वारा मां भगवती के भजनों पर रात भर भक्त गण झूमते रहे। 

कलाकारों के द्वारा भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया। हजारों की संख्या में आये लोग पूरी रात भर जागरण को सुनने के लिए पंडाल में जुटे रहे थे। मीरानपुर कटरा के विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस ने कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा

 बढ़ाई। जागरण के मुख्य आयोजक राजेश पाठक ने विधायक जी का स्वागत किया ।सुबह पांच बजे तारा रानी की कथा के बाद दुर्गा मां की आरती के साथ कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। 

हवन पूजन पण्डित उमेश चन्द्र शास्त्री के द्वारा किया गया।सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से स्थानीय पुलिस भी मौजूद रहीं । आयोजन में रजनीश पाठक, शिखर पाठक,मुदित

 पाठक,सुभाष पाठक,सुदेश पाठक,अनमोल पाठक,प्रशांत, गोपाल, देवऋषि, अविका अजय कुमार उपाध्याय ने कार्यक्रम में आये आये लोगों का धन्यवाद किया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close