बुधवार तक बेरोजगार करें रोजगार महाकुम्भ में आवेदन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बुधवार तक बेरोजगार करें रोजगार महाकुम्भ में आवेदन

Tuesday, October 14, 2025 | October 14, 2025 Last Updated 2025-10-14T13:44:44Z
    Share
बुधवार तक बेरोजगार करें रोजगार महाकुम्भ में आवेदन
बदायूं : 14 अक्टूबर। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 के बेरोजगारों के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा 14 से 15 अक्टूबर 2025 मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में दो दिवसीय रोजगार महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार महाकुम्भ के माध्यम से सरकार द्वारा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान की 46 कम्पनियों में चयन के अवसर मिलेंगें। कुल 10656 पदों पर भर्ती की जायेगी। यह रोजगार संगम पोर्टल

 https://rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना जॉबसीकर के रूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इनमें कंस्ट्रक्शन वर्कर, सुपरवाइजर रिंगिंग, मोबराल, पंप आपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर डाइवर, बस चालक शटरिंग, कारपेन्टर, कंस्ट्रक्शन हैल्पर जैसे पद सम्मलित है।

 चयनित उम्मीदवारों को 24 हजार से सवा लाख रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। इच्छुक कुशल व अकुशल वर्ग सभी तरह के अभ्यर्थी जिनके पास वैद्य पासपोर्ट होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि रोजगार महाकुम्भ में सम्मलित होने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर अभ्यर्थी अपना पंजीकरण करते हुए

 प्रतिभागी कम्पनी में समस्त शैक्षिक योग्यता एवं बायोडाटा सहित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में रोजगार महाकुम्भमें प्रतिभाग कर सकते हैं। उपरोक्त मेला में शामिल होने हेतु अभ्यर्थी को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं है।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close