स्वतंत्रता सेनानी शहीद कैप्टन फिदा हुसैन की मजार पर की चादरपोशी एवं दीप उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
सहसवान, बदायूं। शनिवार को देर शाम प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद कैप्टन फिदा हुसैन की मजार पर की चादरपोशी एवं दीप उत्सव कार्यक्रम किया।
निर्धारित समय के अनुसार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत संयोजक प्रकोष्ठ आओ जड़ों से जुड़े के ब्रज प्रांत के संयोजक मोहम्मद कमर चौधरी के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी कैप्टन फिदा हुसैन स्थित कई मोहल्ले में उनके मजार पर दीप
उत्सव पर कुलपोसी व उनके परिवार में जाकर उनके फोटो पर माल्यार्पण किया और उनके परिजनों से भेंट की मीर मुशर्रफ अली के साथ उनके विषय में जानकारी एकत्रित की जिसमें मोहम्मद कमर चौधरी सलमान हैदर नकवी सैयद गुड्डू
नकवी सय्यद जावेद इकबाल आसिफ अली अंसारी, गयूर अली अंसारी, इमरान राइन, यूनुस, इमरान कुरेशी, सगीर अहमद खान, एजाज हुसैन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित
रहे जिसमें सुभाष गॉड, राम अवतार कश्यप, अवडर शर्मा, नीतीश सक्सेना, बृजेश यादव, आदि मौजूद रहे।
*मुकीम अहमद अंसारी ब्यूरो चीफ एसएम न्युज 24 टाइम्स बदायूं*