मुजरिया , बदायूं । मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव ज्योरा में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो किसानों का काफी नुकसान हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक, जसवीर पुत्र हुकुम सिंह और सुमेमरी के धान जलकर राख हो गए, जबकि जसवीर के घर में रखी चारपाई, कपड़े और अन्य घरेलू सामान भी आग की लपटों में जलकर राख हो गए।
आग कैसे लगी, इसका अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति पर आग लगाने की आशंका जताई है,
सूचना मिलते ही मुजरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में इस घटना से लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है।
अचानक लगी आग में हजारों का नुकसान हो चुका है पीड़ित की शुद्ध लेने राजस्व विभाग एवं विकास विभाग से कोई अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है।