मुजरिया के ज्योरा गांव में लगी भीषण आग — दो किसान परिवारों का भारी नुकसान

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुजरिया के ज्योरा गांव में लगी भीषण आग — दो किसान परिवारों का भारी नुकसान

Sunday, October 19, 2025 | October 19, 2025 Last Updated 2025-10-19T09:33:08Z
    Share
मुजरिया के ज्योरा गांव में लगी भीषण आग — दो किसान परिवारों का भारी नुकसान

मुजरिया , बदायूं । मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव ज्योरा में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे अचानक आग लग गई। आग लगने से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दो किसानों का काफी नुकसान हो चुका था।
जानकारी के मुताबिक, जसवीर पुत्र हुकुम सिंह और सुमेमरी के धान जलकर राख हो गए, जबकि जसवीर के घर में रखी चारपाई, कपड़े और अन्य घरेलू सामान भी आग की लपटों में जलकर राख हो गए।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी एक घंटे देर से पहुंची 

आग कैसे लगी, इसका अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने किसी व्यक्ति पर आग लगाने की आशंका जताई है, 

सूचना मिलते ही मुजरिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

गांव में इस घटना से लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है।
 अचानक लगी आग में हजारों का नुकसान हो चुका है पीड़ित की शुद्ध लेने राजस्व विभाग एवं विकास विभाग से कोई अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा है।



CLOSE ADS
CLOSE ADS
close