दीवाली महोत्सव के तृतीय दिन डॉग शो,कैट शो,मैजिक शो एवं मॉडलिंग सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दीवाली महोत्सव के तृतीय दिन डॉग शो,कैट शो,मैजिक शो एवं मॉडलिंग सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।

Tuesday, October 14, 2025 | October 14, 2025 Last Updated 2025-10-14T14:32:35Z
    Share
दीवाली महोत्सव के तृतीय दिन डॉग शो,कैट शो,मैजिक शो एवं मॉडलिंग सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन।
डॉग शो का विजेता लिओ डॉग रहा जबकि कैट शो की विजेता टाइगर कैट रही।
जादूगर अंकुश गुप्ता ने हैरतअंगेज जादू दिखाकर जनता को किया रोमांचित।

युवा संस्था,बदायूँ गौरव क्लब संस्था, श्री रामलीला महोत्सव कमेटी एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तर प्रदेश (पंजी) की के तत्वाधान में गांधी ग्राउंड बदायूं में भव्य स्तरीय दीवाली महोत्सव एवं दिवाली सेलिब्रेशन का 
तृतीय दिवस आयोजन किया गया।कार्यक्रम के तृतीय दिन बिट्टू पेट शॉप के ओनर मोहम्मद शादाब के संयोजन में बदायूं के इतिहास में पहली बार डॉग शो एवं कैट शो का आयोजन किया गया जिसमें विदेशी नस्ल के डॉग एवं कैट का रैंप पर प्रदर्शन किया गया।जिसमें 50 से ज्यादा विदेशी नस्ल के कुत्ते और बिल्लियों ने प्रतिभाग लिया। 

सभी प्रतिभागियों को बिट्टू पेट शॉप की तरफ से आकर्षक गिफ्ट दिया गया।डॉग शो का विजेता लियो रहा,जिसकी ओनर निहारिका थी। कैट शो में टाइगर कैट विजेता रही जिसके ओनर अदनान थे।इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में अरविंद अंकित फहीम का मुख्य भूमिका रही। 


कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में जादूगर अंकुश गुप्ता का मैजिक शो रहा जिनकी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। पहनावा शोरूम की तरफ से डिजाइनर हैंडबैग मॉडलिंग थीम का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न कंपनियों के ब्रांडेड हैंडबैग का प्रदर्शन किया गया।
मॉडेक्ट थीम में "सब याद रखा जाएगा" की विशेष प्रस्तुति अभिनव पाठक के द्वारा दी गई।"

अपना टाइम आयेगा" एक्ट में नैना राय, अमन कपूर और अभिनव पाठक ने शानदार अभिनय किया मॉडलिंग की कई और थीम पर भी मॉडल ने अपनी विशेष प्रस्तुतियां दी। बदायूं में बनी पहली फीचर फिल्म "भूलन की शादी" फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया।फिल्म के डायरेक्टर डी बी सिंह ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में एक सेलिब्रिटी क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें महिंद्रा कंपनी के प्रतिनिधि एवं टोयोटा कंपनी के प्रतिनिधि ने भाग लिया 

जिसमें महिंद्रा कंपनी विजेता रही।भाजपा नेता एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पं अमन मयंक शर्मा,कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसारिया एवं क्षत्रिय महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह ने सभी प्रतियोगितओ के विजेताओं को सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा हर प्रसाद पटेल ने की एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतेंद्र विक्रम सिंह ब्लॉक प्रमुख दातागंज रहे। फहीम खान के द्वारा सिंगिंग की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।डांस की भी कुछ आकर्षक प्रस्तुति बाहर से आए कलाकारों ने प्रस्तुत करी।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली सभी कंपनियों ने दर्शकों को आकर्षित गिफ्ट उपहार में दिए कार्यक्रम में एक ऑटो एक्सपो का भी आयोजन किया गया. जहां सभी टू व्हीलर और फोर व्हीलर कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाया।
कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने नगर वासियों से अपील करी कि सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम में भारी संख्या में गांधी ग्राउंड में उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया, दीपक चौधरी,भूराज राज लॉयर ने किया।कार्यक्रम के आयोजक ऋतुराज खुसरिया ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

आयोजन समिति में भाजपा नेता पं अमन मयंक शर्मा, नवनीत गुप्ता शोंटू, आशीष रस्तोगी, विक्की कंसल, राहुल सक्सेना, रवि गुप्ता कुलदीप, शोबी, हर्षित, फराज इब्राहिम, शैलेंद्र सिंह, वैभव सक्सैना, गौरव सिंह, प्रशांत वर्मा आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close