बगरैन चौराहे पर लगे जाम में फसी एम्बुलेंस,

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बगरैन चौराहे पर लगे जाम में फसी एम्बुलेंस,

Tuesday, November 25, 2025 | November 25, 2025 Last Updated 2025-11-25T11:42:35Z
    Share
बगरैन चौराहे पर लगे जाम में फसी एम्बुलेंस,

बगरैन कस्बे में जाम की समस्या दिन-ब दिन बढ़ती जा रही हैजा है बड़े बहनों तो दूर दो पहिया वाहन से भी चल पाना मुश्किल हो रहा है पैदल चलने में भी परेशानी होती है लोगों का कहना है कि ई-रिक्शाऔर टेंपो चालक घंटों खड़े होकर सवारी भरते हैं जिससे सड़क का बड़ा हिस्सा हो जाताहो जाता है इसी तरह चाट पकौड़ी एवं खाद्य पदार्थों के ठेले फुटपाथ पर कब्जा जमाए हुए हैं 

पैदल यात्री मजबूरन सड़क पर आते हैं जिससे यातायात पूरी तरह बंद हो जाता है और जाम विकराल रूप ले लेता है चौराहे पर मौजूद पुलिस सहायता केंद्र भी स्थिति सुधारने में ना काम हो रहा है स्टाफ की कमी पुलिस कर्मीअक्सर अनुपस्थित रहते हैं 

जिस से पार्किंगआमने-सामने तरीके से सवारी भरने में कोई नियंत्रण नहीं रह गया है व्यापारियों और स्थानीय सवारी के अनुसारअब चौराहे से गुजरना होता मुश्किल बन गया है जनता

 की मांग है कि प्रशासन से रिक्शा व टेंपो स्टैंड तथा सभी ठेलों को चौराहे से हटाकर किसी अलग स्थान पर स्थानांतरण करें साथ ही पुलिस सहायता केंद्र पर पुलिस स्टाफ तैनात किया जाए
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close