प्रिंसी पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों का भव्य सम्मान समारोह, मेडल व शील्ड पाकर खिले नन्हें चेहरे

Notification

×

All labels

All Category

All labels

प्रिंसी पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों का भव्य सम्मान समारोह, मेडल व शील्ड पाकर खिले नन्हें चेहरे

Saturday, November 22, 2025 | November 22, 2025 Last Updated 2025-11-22T13:01:18Z
    Share
प्रिंसी पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों का भव्य सम्मान समारोह, मेडल व शील्ड पाकर खिले नन्हें चेहरे
 संवाददाता विनय कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट फतेहगंज पूर्वी

फतेहगंज पूर्वी, बरेली। नगर के प्रिंसी पब्लिक स्कूल फतेहगंज पूर्वी में आज शनिवार को अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं शील्ड प्रदान किए गए। विद्यालय परिसर में आयोजित इस सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार गुप्ता ने की, जबकि संचालन प्रधानाचार्य श्री संजीव गुप्ता द्वारा किया गया। समारोह में विद्यालय के अध्यापकगण— सुधीर गौड़, रोहित यादव, नीशू, सीमा, साक्षी मिश्रा, अंशिका पाल, शिवांगी गुप्ता, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम बिलपुर के लेखपाल अवनीश , आशीष गुप्ता, समाजसेवी प्रशांत मिश्रा,
पत्रकार विनय अग्रवाल,
तथा डॉ. पुरुषोत्तम शर्मा उपस्थित रहे।


अतिथिगणों ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए शिक्षा, संस्कार और ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close