*प्रेस नोट* दिनाँक 22.11.2025
थाना: फेजगंज बैहटा
> *थाना फैजगज बेहटा पुलिस द्वारा गौकशी करने वाले 02 शातिर अभियुक्तो को पुलिस मुठभेड में किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्तो के कब्जे से दो अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस मय गौकशी के उपकरण बरामद किये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह जनपद बदायूं के निर्देशानुसार गौकशी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 ह्रदेश कुमार कठेरिया के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिसौली सुनील कुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना फैजगंज बैहटा पुलिस टीम द्वारा गौकशी के शातिर दो अभियुक्तगण 1. मर्दान पुत्र रति खाँ निवासी ग्राम पस्तौर थाना शाहवाद जिला रामपुर 2. रिफाकत उर्फ नन्हे पुत्र मिन्डू निवासी ग्राम पस्तौर थाना शाहवाद जनपद रामपुर को अवैश शस्त्र, कारतूस एवं गौकशी के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 21/22.11.2025 की रात्रि में थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा मय पुलिस फोर्स के चैकिग/गस्त में मामूर थे। जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि ग्राम पिसनहारी में गौवंशीय
पशु का वध करने वाले अभियुक्तगण ग्राम अशोकपुर मीरपुर की ओर फिर से गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिये घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस बल के साथ एक बारगी दबिश दी गयी तो उसमें से दोनो बदमाशो के द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गई, जिसमें थानाध्यक्ष फैजगंज बैहटा
राजकुमार सिंह व उ0नि0 राजदीप सिंह बाल बाल बचे। आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिग की गई तो उसमें दोनो अभियुक्तगण 1. मर्दान पुत्र रति खाँ निवासी ग्राम पस्तौर थाना शाहवाद जिला रामपुर 2. रिफाकत उर्फ नन्हे पुत्र मिन्डू निवासी ग्राम पस्तौर थाना शाहवाद जनपद रामपुर के पैरो में
गोली लगने से घायल हो गये तथा अभियुक्तगण द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस पार्टी के हे0का0 मुनाजिर अली घायल हो गये। अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से की गयी फायरिग के सम्बन्ध में मु0अ0स0 271/2025 धारा 109 बीएनएस व 3/25 (1-b)a A ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*विवरण पूछताछ –*
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ की गई तो अभियुक्त 1. मर्दान पुत्र रति खाँ निवासी ग्राम पस्तौर थाना
शाहवाद जिला रामपुर 2. रिफाकत उर्फ नन्हे पुत्र मिन्डू निवासी ग्राम पस्तौर थाना शाहवाद जनपद रामपुर ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग गौवंशीय पशु का वध करके उसके मांस को बेचकर पैसे / मुनाफा कमाते हैं।
हम लोगों के द्वारा ही कुछ दिन पहले ग्राम पिसनहारी में एक गौवंशीय पशु का वध किया गया। हम लोग आज फिर से गौकशी करने की फिराक में थे कि आप पुलिस वालों ने हमें पकड़ लिया, बचकर भाग निकलने के लिये हमने आप पुलिस वालों पर फायरिंग की थी।