प्रेस नोट, दिनाँक 22.11.2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ द्वारा थाना बिसौली पर थाना दिवस/समाधान दिवस पर जनता की समस्याओं को सुना गया एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
विधायक बिसौली आशुतोष मौर्य व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा थाना बिसौली के नव निर्मित मन्दिर का उदघाटन कर पूजा - अर्चना की गयी।
आज दिनांक 22.11.2025 को थाना दिवस/ समाधान दिवस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना बिसौली पर उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके विधिक एवं समयबद्ध निस्तारण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया,साथ ही संबंधित अधिकारियों को जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए । महोदय द्वारा थाना दिवस / समाधान दिवस रजिस्टर चेक कर सम्बन्धित को अद्यावधिक हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। तदुपरान्त माननीय विधायक बिसौली श्री आशुतोष मौर्य व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा थाना बिसौली के नव निर्मित मन्दिर का उदघाटन कर पूजा - अर्चना की गयी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा0 हृदेश कठेरिया व उपजिलाधिकारी बिसौली सुश्री राशि कृष्णा, क्षेत्राधिकारी बिसौली श्री सुनील कुमार सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक बिसौली श्री हरेन्द्र सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थानों पर उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण कराया जा रहा है ।