बदायूँ। बिसौली ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम भटपुरा में बनी गौशाला में गौवंश भूख प्यास से बेहाल हैं। ग्राम प्रधान व गौशाला केयर टेकर गौवंश का पेट काट कर अपना पेट भरने में लगे हैं।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के बैनर तले संगठन ने जिलाधिकारी से माँग की है। भटपुरा गौशाला की चारा घोटाला की जाँच कराई जाए। गौशाला के लिए बजट आवंटित होने के बाजूद गायों को भूखा प्यास रखा जा रहा है। संगठन के जिलाध्यक्ष सतीश साहू व बिसौली तहसील अध्यक्ष रजनेश उपाध्याय ने जिला अधिकारी से गौशाला की जाँच कराने व दोषियों पर कठोर कार्यवाही की माँग की है।
जिलाध्यक्ष सतीश साहू ने बताया भटपुरा गौशाला में गौवंश भूख प्यास से मरने की कगार पर हैं। तत्काल ज़िला प्रशासन को कठोर कदम उठाना होगा। अन्यथा वहाँ दर्जनों गौवंश भूख प्यास से मर जायेगा। साथ ही चारा घोटाला करने वालों पर भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। जब सरकार इन गौशालाओं को भरण पोषण के लिए बजट आवंटित कर रही है उसके बावजूद गौशाला में कोई भी गौवंश भूख प्यास से नहीं मरना चाहिए। पशु चिकित्सा अधिकारी को तत्काल भटपुरा गौशाला पहुंच कर गौवंश का चिकित्सा परीक्षण करना होगा।
यदि प्रशासन हमारी माँग को अनदेखा करता है तो संगठन के बैनर तले धरना लगाने को मजबूर होना पड़ेगा।