शिक्षक संकुल बैठक में शैक्षिक गुणवत्ता पर की गई चर्चा।
सहसवान=शिक्षक संकुल बैठक में शिक्षकों ने शैक्षिक गुणवत्तापर चर्चा करते हुए बच्चों की उपस्थिति पर रणनीति बनाई।
संकुल खंदक की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय केशो की मड़ैया पर आयोजित की गई।बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षिका सुमनलता,माहेश्वरी देवी और पंकज माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया
विभाग द्वारा जारी एजेंडा बिंदुओं के अनुसार पूर्व ए आर पी राजन यादव ने बैठक में उपस्थित शिक्षकों को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने के टिप्स दिए।
संकुल शिक्षक दीपक साहू,परवेज अनवर,विनीत कुमार,कैलाश चंद्र ने विभागीय योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान आधारित प्रशिक्षण की गतिविधियों को विद्यालयों में प्रभावी बनाने की अपील की।
इस मौके पर संकुल शिक्षकों के अतिरिक्त मंजू गुप्ता,शशि भाटी,दयाराम सिंह,शिल्पी माहेश्वरी,शिल्पी यादव ,आभा,चंद्रकेश,सत्यवीर सहित न्याय पंचायत खंदक के सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।