समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव शाहिद खान ने गांव बाजार गारमेंट्स का फीता काट कर किया उद्घाटन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव शाहिद खान ने गांव बाजार गारमेंट्स का फीता काट कर किया उद्घाटन

Wednesday, October 8, 2025 | October 08, 2025 Last Updated 2025-10-08T13:38:48Z
    Share
समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव शाहिद खान ने गांव बाजार गारमेंट्स का फीता काट कर किया उद्घाटन
सहसवान नगर के प्रमोद इंटर कॉलेज के निकट नवनिर्मित गांव बाजार गारमेंट्स का समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शाहिद खान ने फीता काटकर किया उद्घाटन इस मौके पर गांव बाजार गारमेंट्स स्वामी इमरत अली ने फूल मालाओं से

 समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव शाहिद खान का भव्य स्वागत किया और सपा प्रदेश सचिव शाहिद खान के जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए आपको बताते चलें सपा प्रदेश सचिव शाहिद खान सहसवान नगर की एक ऐसी शख्सियत है

 जो कि गरीब बेसरा लोगों के साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं और गरीबों की हर मदद के लिए तैयार रहते हैं यही वजह है कि नगर का युवा वर्ग पर भारी तादाद में उनसे जुड़ा हुआ है

 शुभारंभ के दौरान भारी संख्या में लोग व युवा वर्ग मौजूद रहे उन्होंने कहा कि गांव बाजार गारमेंट्स पर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है यहां रेडीमेड के अलावा अन्य सामान भी उपलब्ध रहेगा इस मौके पर इशरत कादरी,नूर अब्बासी, राशिद बरकाती,अजहरुद्दीन,

 सुभान,सलीम,आशु,सहवाग,आकाश,टिंकू यादव,राजेश सक्सेना,रवि,उस्मान,नहीम शिराज,फरहान,हमदान खान,आरिफ दर्जन लोग मौजूद रहे l
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close