कार्यों में प्रगति न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई- जिलाधिकारीशासकीय कार्यों में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कार्यों में प्रगति न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई- जिलाधिकारीशासकीय कार्यों में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

Tuesday, October 14, 2025 | October 14, 2025 Last Updated 2025-10-14T13:32:51Z
    Share
कार्यों में प्रगति न होने पर होगी कड़ी कार्रवाई- जिलाधिकारी
शासकीय कार्यों में सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों के विरुद्ध होगी कार्रवाई

बदायूं 14 अक्टूबर। जिलाधिकारी अवनीश राय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों के संबंध में आहूत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सी व डी श्रेणी प्राप्त विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह कार्य में सुधार करें अन्यथा उनके विभागाध्यक्ष को कड़ी कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने रैंकिंग में सुधार करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य प्रदर्शन घटक (केपीआई) शत प्रतिशत होना चाहिए। उन्होंने सी व डी श्रेणी प्राप्त विभाग के अधिकारियों के साथ को कार्य में सुधार करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उसकी नियमित रूप से फीडिंग भी कराई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागीय कार्यों की नियमित समीक्षा करने व स्थलीय निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा अधिकारियों से कहा कि शासन से जो धनराशि की मांग की जानी है वह समय से की जाए ताकि समय से धनराशि प्राप्त होने पर कार्यों को गुणवत्तापरक व समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराया जा सके।
उन्होंने कहा कि जो ग्राम प्रधान फैमिली आईडी के कार्यों व अन्य शासकीय कार्यों में सहयोग नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध विभागीय अधिकारी अपनी संस्तुति सहित पत्रावली प्रस्तुत करें ताकि ऐसे ग्राम प्रधानों के विरुद्ध 91 (जी ) के अंतर्गत कार्यवाही की जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की बैठक में माह सितंबर 2025 तक के कार्यों की समीक्षा की गई। कुल 76 कार्यक्रमों में से 54 में ए-श्रेणी प्राप्त हुई है। 04 मे बी-श्रेणी, 04 में सी-श्रेणी व 03 में डी-श्रेणी तथा 11 ऐसे कार्यक्रम व विभाग हैं जिसमें श्रेणी नहीं दी गई है।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास, फैमिली आईडी सहित विभिन्न कार्यक्रमों की एक-एक कर समीक्षा की आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close