अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा एसडीएम सदर द्वारा संयुक्त रुप से नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा एसडीएम सदर द्वारा संयुक्त रुप से नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित

Wednesday, October 22, 2025 | October 22, 2025 Last Updated 2025-10-22T15:37:03Z
    Share
*प्रेस नोट दिनाँक 22.10.2025*
मिशन शक्ति 5.0 – नारी शक्ति का नया आयाम –
उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय ।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा एसडीएम सदर द्वारा संयुक्त रुप से नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित मिशन शक्ति- फेज 5 के अन्तर्गत जिला कारागार में निरुद्ध महिलाओं/बालिकाओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया एवं विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व शासन द्वारा चलायी जा रही लाभकारी/कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी दी गयी एवं पम्पलेट वितरित किए।

उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के सुरक्षार्थ व स्वालंबन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनाँक 22.10.2025 को जिला कारागार,बदायूँ में निरुद्ध महिलाओं/बालिकाओं के साथ विशेष वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयेन्द्र द्विवेदी तथा एसडीएम सदर श्री मोहित कुमार द्वारा जिला कारागार,बदायूँ में संयुक्त रुप से निरुद्ध महिलाओं/बालिकाओं से वार्ता की गई,वार्ता के दौरान महिलाओ/बालिकाओं से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा उन्हें हर संभव मदद और निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया । वार्ता के दौरान अधिकारियों ने महिलाओं को उनके बच्चों व परिवार के हित में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और सुरक्षा सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । 
इस दौरान महिलाओं/बालिकाओं को अपराधों पर रोकथाम हेतु विभिन्न पुलिस सम्पर्क/सहायता केन्द्र 1- शक्ति मोबाइल 2- महिला हेल्प डेस्क 3- महिला पुलिस बीट अधिकारी 4- महिला साइबर सेल 5- महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी परामर्श केंद्र 6- पिंक बूथ के सम्बन्ध में जागरुक किया गया तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी/

लाभकारी योजनाएं 1- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 2- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 3- निराश्रित महिला पेन्शन योजना 4- राष्ट्रीय पोषण मिशन 5- उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 7- रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष 8- मातृ शक्ति को संबल 9- सुकन्या समृद्धि योजना 10- पी एम आवास योजना 11- निशुल्क बालिका शिक्षा योजना 12- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 13- प्रधानमंत्री मातृ वन्दना

 योजना 14- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ 15- पी एम स्वनिधि योजना 16- विवाह अनुदान योजना 17- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना 18- आयुष्मान कार्ड 19- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । तथा तत्काल सहायता हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बरों 1- आपातकालीन पुलिस सहायता हेतु 112 2- अग्निशमन सेवा 101 4- एक्सीडेंट एम्बुलेंस सेवा 108 5- वीमेन पावर लाइन 181 6- साइबर हेल्पलाइन 1930 8- चाइल्ड हेल्प लाइन

 1098 9- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि के सम्बन्ध में इनके उपयोग तथा महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया । इसके साथ ही महिला हेल्पडेस्क एवं परिवार परामर्श केंद्र की कार्यप्रणाली से भी महिलाओं को अवगत कराया गया, ताकि वे अपनी समस्याओं के समाधान हेतु इन माध्यमों का लाभ उठा सकें । इस दौरान कारागार में निरूद्ध महिलाओं को पढ़ाई, सिलाई-कढ़ाई और अन्य उपयोगी कौशल सीखने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में पुनः सम्मानजनक जीवन जी सकें 

। इस कार्यक्रम के दौरान जेलर कुंवर रंणजय सिंह व डिप्टी जेलर  खालिद खान व क्षेत्राधिकारी नगर  रजनीश कुमार उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय  गौरव उपाध्याय व  दिव्यांश गौतम,  अनन्या अत्री क्षेत्राधिकारी कारागार तथा महिला थाना प्रभारी श्रीमती ज्योति सिंह एवं उपनिरीक्षक प्रियंका,उपनिरीक्षक सरिता मय समस्त मिशन शक्ति टीम मौजूद रहे ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close