वजीरगंज में रामलीला शुरू, पहले दिन हुआ नारद मोह के प्रसंग का मंचन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वजीरगंज में रामलीला शुरू, पहले दिन हुआ नारद मोह के प्रसंग का मंचन

Sunday, October 5, 2025 | October 05, 2025 Last Updated 2025-10-05T16:46:22Z
    Share
वजीरगंज में रामलीला शुरू, पहले दिन हुआ नारद मोह के प्रसंग का मंचन
वजीरगंज में रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव का रविवार देर रात विधिवत शुभारंभ हुआ। सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आरती कर शुभारंभ किया। पहले दिन आदर्श रामलीला कमेटी की प्रसिद्ध नाट्य कंपनी के कलाकारों ने नारद मोह की लीला का भावपूर्ण मंचन किया।
लगभग दो घंटा देरी से पहुंचे विधायक महेशचंद्र गुप्ता ने रात करीब 10 बजे रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया। कहा, ऐसे आयोजनों से लोगों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव बना रहता है। राम की लीलाओं का मंचन सिर्फ मनोरंजन तक सीमित न रखें, बल्कि उसके पात्रों के आदर्शों से सीख लें। रामलीला को देखने के लिए दूर दूर के लोग आते हैऔर रामलीला का आनंद लेते है।इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष राहुल वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय डेयरी महामंत्री, योगेश वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष, रवि वार्ष्णेय, अरुण शर्मा,लोकेश वार्ष्णेय, पवन वार्ष्णेय, विमलेश गुप्ता प्रबंधक, भाजपा मंडल अध्यक्ष राघव चौहान,विराट मंत्री,अमित पुसगवां मंच व्यवस्थापक आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close