मन माफिक रेट बेच रहे है बकरे का मीट नहीं लगाई है रेट लिस्ट।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मन माफिक रेट बेच रहे है बकरे का मीट नहीं लगाई है रेट लिस्ट।

Wednesday, October 22, 2025 | October 22, 2025 Last Updated 2025-10-22T08:45:27Z
    Share
मन माफिक रेट बेच रहे है बकरे का मीट नहीं लगाई है रेट लिस्ट।

सहसवान अकबराबाद चौराहे पर बकरे का मीट बेचने वालों ने नहीं लगाई है रेट लिस्ट अपने मन माफिक रेट पर बेच रहे हैं बकरे का मीट नहीं रखते हैं स्टील के छुरे फूड विभाग का लाइसेंस भी प्रत्येक वर्ष होता है रिन्यू शीशे का होना चाहिए केविन नहीं होती है दुकान की रोज सफाई आती है दुर्गंध जिम्मेदार बना देते हैं बिना देखे लाइसेंस नहीं जाते हैं सहसवान अकबराबाद चौराहे पर अधिकारी।

 बताते चलें हर जगह बकरे के मीट का रेट 600 रुपए किलो है जबकि सहसवान में 800 रुपए किलो कर दिया है आज से बकरे के मीट का रेट जबकि उझानी, बिल्सी, बिसौली, बदायूं, दातागंज सहित अन्य तहसीलों में बकरे के मीट बेचने की रेट लिस्ट उनकी दुकानों पर होती है 

लेकिन सहसवान में मन माने ढंग एवं रोब दिखाकर मीट बेचते हैं जबकि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार हर दुकान में फ्रिज एवं दुकानों के अंदर पर्दे पड़े होने सहित कई नियम है जिसका नजर अंदाज सहसवान में होता चला आ रहा है इसकी जानकारी मीट का सेवन करने वालों ने बताया कि अपने मन माफिक रेट बढ़ा दिए जाते हैं 

और लड़ाई झगड़े के लिए आमादा हो जाते हैं सहसवान के लोगों ने जिलाधिकारी से जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शिकायत करने वालों में सोहित यादव वीरपाल सिंह भूरे सिंह नत्थू नितिन भूपेंद्र नरेंद्र सिंह ने मांग की है यहां पर नियम लागू किया जाए।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close