कफ़ सीरप के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे लैब

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कफ़ सीरप के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे लैब

Tuesday, October 14, 2025 | October 14, 2025 Last Updated 2025-10-14T14:31:17Z
    Share
कफ़ सीरप के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे लैब

बदायूँ : 14 अक्टूबर। जनपद-आगरा में पायी गयी नकली दवाओं एवं कफ सीरप जिससे बच्चों की मृत्यु हुई, के प्रकरण में औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद द्वारा मंगलवार को जिले के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। साथ ही उपरोक्त मेडिकल स्टोरों के क्रय-विक्रय बीजकों की गहन जांच की गयी। उक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्ति उपरान्त विधिक कार्यवाही की जायेगी।
औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को मेसर्स राजीव कुमार रजत कुमार, सीएचसी के सामने, स्टेशन रोड मोहल्ला श्री नारायनगंज उझानी, थाना कोतवाली जनपद-बदायूँ उ०प्र० से 02 नमूनें (01 कफ-सीरप) एवं मेसर्स पूजा मेडिकल स्टोर, रेलवे रोड, उझानी, थाना-कोतवाली उझानी, जनपद-बदायूँ से 03 नमूना (02 कफ-सीरप) संदेह के आधार पर गहन निरीक्षण उपरान्त संग्रहीत कर राजकीय प्रयोगशाला को भेजा गया।
-----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close