सहसवान (बदायूं)। एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
पीड़िता उमलेश ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व सोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम पूठरी, थाना गुन्नौर जिला संभल से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी में माता-पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान-दहेज देने के बावजूद, उसका पति सोनू, ससुर ओमप्रकाश, सास गायत्री, देवर मोनू और जेठ प्रेमपाल मोटरसाइकिल,
सोने की चेन और अंगूठी की मांग करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे लगातार प्रताड़ित किया। 5 अक्टूबर सुबह करीब 11 बजे सभी ने मिलकर उसे कमरे में बंद कर लात-घूंसों, डंडों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा, और घर से निकाल दिया।
साथ ही धमकी दी कि अगर बिना दहेज के घर लौटी तो जिंदा जला देंगे
पीड़िता ने पुलिस को सी तहरीर में बताया कि उसकी सास ने विवाह के समय मायके पक्ष द्वारा दिए गए जेवर भी अपने पास रख लिए, और पति ने खर्च चलाने से इनकार कर दिया।
मायके वालों द्वारा कई बार समझौते की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी अपनी मांग पर अड़े रहे। लगातार उत्पीड़न से परेशान विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।