yसर्वहितकारी एफपीओ को मिली मंडी समिति की दुकान, विधिवत पूजन कर हुआ शुभारंभ ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

yसर्वहितकारी एफपीओ को मिली मंडी समिति की दुकान, विधिवत पूजन कर हुआ शुभारंभ ।

Tuesday, October 14, 2025 | October 14, 2025 Last Updated 2025-10-14T13:52:28Z
    Share
सर्वहितकारी एफपीओ को मिली मंडी समिति की दुकान, विधिवत पूजन कर हुआ शुभारंभ ।
------------------
बहजोई : सर्वहितकारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) को मंडी समिति बहजोई द्वारा आवंटित की गई केविन संख्या 58 की दुकान का मंगलवार को विधिवत पूजन-विधान एवं दीप प्रज्वलन के साथ भव्य शुभारंभ किया गया। भगवान महावीर के चित्र के समक्ष नारियल फोड़कर शुभ कार्य की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंडी समिति बहजोई के सचिव मोहित फौजदार द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल फोड़कर किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पालिका परिषद बहजोई के अध्यक्ष राजेश शंकर (राजू) तथा भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विकास वार्ष्णेय ने भी दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और कंपनी के निदेशकों को हार्दिक बधाई दी।

सर्वहितकारी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. पवन कुमार जैन ने सभी अतिथियों एवं विशेष रूप से मंडी समिति के सचिव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कंपनी सीधे क्षेत्र के लगभग 600 से अधिक किसानों से जुड़ी हुई है और निरंतर नए किसान भी इससे जुड़ रहे हैं। कंपनी किसानों की आय वृद्धि हेतु बहुआयामी कार्य कर रही है। 

हाल ही में जिलाधिकारी संभल की प्रेरणा से कंपनी द्वारा जिला मुख्यालय बहजोई कलेक्ट्रेट परिसर में मिलेट्स (श्री अन्न) स्टोर की स्थापना की गई है। अब कंपनी मंडी समिति के माध्यम से किसानों से सीधी खरीद कर व्यापारियों से जोड़ने का कार्य करेगी, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सकेगा।

इस अवसर पर कंपनी के निदेशक संभव जैन एवं नमन जैन ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मंडी समिति के प्रमुख व्यापारी, अनेक कृषक बंधु एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close