कृष्णा पब्लिक स्कूल परसिया में मां सरस्वती पूजन महापुरुषों के माल्यार्पण के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
कानूनी सलाहकार संजीव कुमार मिश्रा की रिपोर्ट बदायूं
बिसौली विधान सभा क्षेत्र कृष्ण पब्लिक स्कूल परसिया में मां सरस्वती पूजन एवं महापुरुषों के माल्यार्पण के साथ धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया बच्चों ने देश भक्ति गीतो पर जमकर डांस किया
वही संजीव मिश्रा एडवोकेट ने मां सरस्वती जी का पूजन व भोग लगाया सुनील सिंह एडवोकेट ने मंडल अध्यक्ष बिसौली ग्रामीण ने बच्चों का मार्ग दर्शन कर महा पुरुषों का माल्यार्पण कर गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्र एवं
छात्राओं का मार्ग दर्शन किया पवन चोहान करखेड़ी ने बच्चों को महापुरुषों के सम्बन्ध में जानकारी दी विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि मोहन पाठक ने सभी को पटका पहनाते हुए साल भेंट कर संस्थापिका मंजू देवी को महिला अध्यापिकाओं द्वारा पटका पहना कर सम्मानित किया