पिकअप की टक्कर से गौमाता ने तोड़ा दम।अलापुर।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पिकअप की टक्कर से गौमाता ने तोड़ा दम।अलापुर।

Friday, January 23, 2026 | January 23, 2026 Last Updated 2026-01-23T14:28:10Z
    Share
पिकअप की टक्कर से गौमाता ने तोड़ा दम।
अलापुर।

शिब तांडव सनातन कल्याण संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय सचिव राहुल त्रिवेदी को अलापुर के ही कुछ लोगों ने अबगत कराया और राहुल त्रिवेदी मौक़े पर पहुंचा तब देखा एक गौमाता को पिकअप ने टककर मारदी जिससे गौमाता ने तुरंत ही दम तोड़ दिया पिकअप गाडी का UP23AT2392 राहुल त्रिवेदी गौमाता के शब के पास जमीन पर ही बैठ गये मौक़े पर पुलिस पहुंच

 एस आई मनोज कुमार ने बदत्तमीजी करते हुए कहा यह क्या तमाशा बनाकर रख दिया है उसावां की तरफ से जिला अधिकारी बदायूँ आ रहे थे उन्हें राहुल त्रिवेदी ने रोका और जिला अधिकारी बदायूं गाडी से उतरकर आये और गौमाता की स्थिती को देखा और न्याय का आश्वासन दिया 

फिर तत्काल रूप से अलापुर इंस्पेक्टर पहुँचे उन्होंने मानवता की मिशाल पेश की राहुल त्रिवेदी ने कहा ऐसे अधिकारी हर थाने में होने चाइए राहुल त्रिवेदी ने ड्राइवर व गाड़ी पर अलापुर थाने में एफ आई आर दर्ज कराई और न्याय की उम्मीद लगाई।

 अलापुर एस आई मनोज कुमार को ससपेंड करने की मांग की है। काफ़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close