थाना अलापुर ब्लाक जगत के क्षेत्र गाव बमनी मे प्राथमिक विधालय बमनी मे धूमधाम से मनाया गया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

थाना अलापुर ब्लाक जगत के क्षेत्र गाव बमनी मे प्राथमिक विधालय बमनी मे धूमधाम से मनाया गया

Tuesday, January 27, 2026 | January 27, 2026 Last Updated 2026-01-27T08:45:26Z
    Share
*थाना अलापुर ब्लाक जगत के क्षेत्र गाव बमनी मे प्राथमिक विधालय बमनी मे धूमधाम से मनाया गया 

आज 77वें 'गणतंत्र दिवस  वही विधालय प्रधानाध्यापक अव्दुल हसीव कहा कि लोकतंत्र के इस पावन अवसर पर सभी स्वतंत्रता सेनानियों,  और देश की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को हम सादर नमन करते है जिन्होने आजादी दिलाई  विधालय मे प्रधानाध्यापक अब्दुल हसीव तिरंगा फैराया और गाव मे तिरंगा रेली निकाली और स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और बच्चों में मिठाईया वितरण किया   और बच्चो को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर  विद्यालय के सभी अध्यापकगण नीरज कुमार सिंह राजवाला देवी रेनू सोनी सहित मौजूद रहे और गांव के लोग  पंडित मोनू मिश्रा रामनिवास अर्जुन  प्रवेश आदि लोग मौजूद रहे*
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close