ससुराल पक्ष ने दामाद को मारपीट कार घर लगाई आग सभी सामान भरकर ले गये पीड़ित ने थाने मे दी तहरीर

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ससुराल पक्ष ने दामाद को मारपीट कार घर लगाई आग सभी सामान भरकर ले गये पीड़ित ने थाने मे दी तहरीर

Tuesday, January 13, 2026 | January 13, 2026 Last Updated 2026-01-13T14:44:40Z
    Share
ससुराल पक्ष ने दामाद को मारपीट कार घर लगाई आग सभी सामान भरकर ले गये पीड़ित ने थाने मे दी तहरीर 

बदायूं जनपद बदायूं के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव समरेर मे एक परिवार मे ससुराल पक्ष ने आकर विगत रात्रि घर मे झोपडी मे आग लगा डी तथा परिजन के सदस्यो को दर्जनभर हमलावरो ने मारपीटकर घर से बर्तन जेवरात आदि इको कार ई ऑटो मे भरकर रात्रि मे ही चले गए 

घटना समय लगभग 8.00 वजे के करीव की है दों घंटे तक तांडव कर मारपीट की घर से सामान भी ले गए घर मे आग लगा दी पड़ोसियों ने वमुश्किल आग पर काबू पाया जबतक पूरा घर जलकर राख हो गया 

   आकाश पुत्र पप्पू निवासी ग्राम समरेर के कस्तूरबा गाँधी स्कूल के पीछे पुलिस चौकी समरेर थाना कोतवाली दातागंज ने थाना प्रभारी निरिक्षक को तहरीर देकर बताया की आकाश पुत्र पप्पू की शादी विगत 6 नबम्बर 2024 को ज्योति पुत्री अनिलकुमार ग्राम पुन्नापुर बीसलपुर रोड बरेली थाना


 भितरीचैन पुर बरेली से हुई शादी के तीन माह बाद अनबन रहती थी आकाश की ससुराल पक्ष सेअनिल कुमार मन मुटाव था ससुराल पक्ष से अनिल कुमार, दीपक, अनिकेत, अभिषेक, सहित दर्जन भर से ज्यादा लोग इको कार बैटरी रिक्शा आदि से आकर विगत दिन सांय 8.00 बजे करीब अस्कार अनिल कुमार ने अपने दामाद आकाश को पीटना शुरू किया

 अन्यलोगो ने घर के बर्तन, ज़ेवर आदि को आपने कब्जे मे लेकर घर मे झोपडी मे आग लगाकर भाग गए पड़ोसियों ने आकर आग को बुझाया जबतक पूरा घर राख हो गया पीड़ित आकाश की मां राजेश्वरी को मारा पीटा शोरगुल होने पर बस्ती के लोग इकट्ठा होना शुरू हुए जबतक हमलाबर फरार हो गए

 पीड़ित ने थाने मे थाना प्रभारी निरिक्षक को तहरी देकर जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की जबकि समरेर चौकी प्रभारी ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close