पूर्व विधायक कुसाग्र सागर कल 12 वजे बगरैन मे सुनेगे जन समस्याए
बगरैन - पूर्व विधायक कुसाग्र सागर कल बुद्धबार 12 वजे से 2 वजे तक भाजपा बगरैन मण्डल कार्यालय ( कान्हा टैन्ट ) विसौली रोड बगरैन मे मण्डल की तथा क्षेत्र की जन समस्याए सुनेगे ,
जिस किसी की जो भी समस्या हो वो समय से उपलब्ध होकर अपनी समस्या वता सकता है ,
यह जानकारी भाजपा बगरैन मण्डल अध्यक्ष ठा लालू सिंह ने दी है ।