पुलिस सहायता केन्द्र बगरैन पर राहगीरो को ठंडा शरवत पिलाया
बगरैन - कस्वे के मैन चौराहे पुलिस सहायता केन्द्र पर तपती गर्मी मे समाजसेवी प्रिंस देव शर्मा के द्वारा राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया गया, तपती गर्मी मे लोगो ने ठंडा शरबत पीकर गर्मी से राहत महसूस की ।
प्रिंस देव शर्मा ने बताया कि मानव सेवा ही सवसे बडा पुण्य कार्य है , गर्मी मे ठंडा जल या शरबत पीने से गर्मी से कुछ राहत मिलती है , साथ ही गर्मी मे पशु पक्षियो को भी अपने अपने घरो के ऊपर तथा दरवाजे पर पानी रखना चाहिए ,जिससे इस भीषण गर्मी वेजुबान प्यासे न रहे ।
शरबत वितरण के दौरान प्रिंस देव शर्मा , आईरा जिलाध्यक्ष ठा वेदपाल सिहं संतोष गुप्ता, सौरभ पाल रितिक देब भारद्वाज , राहुल देव शर्मा, मनजीत शर्मा , मानव , विपिन सक्सेना, पिंटू ,रक्षपाल संतोष जितेन्द्र गुप्ता आदित्य भदौरिया हिमांशू बाण्र्णेय मौजूद रहे।