तहसीलदार मिलक अपनी तानाशाही त्यागें : शंखधार
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):मिलक, भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के नेतृत्व में किसानों ने तहसील मिलक पहुंचकर तहसीलदार राकेश सोनी से मुलाकात की।
आदेश शंखधार ने बताया कि तहसीलदार मिलक अपनी तानाशाही करके गरीबों के घर उजाड़ रहे हैं। ग्राम धर्मपुरा में पिछले कई वर्षों से ग्राम वासियों द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करके उसमें मकान बना लिए गए हैं।
जो कि अत्याधिक गरीब किस्म के लोग हैं जिन पर तहसील प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है और उन्हें बेदखल भी कर दिया गया है जिसमें कुल संख्या लगभग चालीस है।
जिसमें कुछ दबंग प्रवृति लोगों द्वारा भी कब्जा किया गया है लेकिन उन पर तहसीलदार मिलक राकेश सोनी अपनी कृपा बनाए हुए हैं और गरीबों के घर उजाड़ने में लगे हुए हैं।
आज जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार द्वारा कुल चालीस लोगों की सूची तहसीलदार मिलक को दी गई है तथा अनुरोध किया गया है कि सूची के हिसाब से कार्यवाही की जाए न कि गरीब और चेहरा देखकर कार्यवाही की जाए।
लेकिन तहसीलदार राकेश सोनी अपनी हठधर्मिता पर उतारू हैं। वह गरीबों की बात नहीं सुन रहे हैं। कल प्रातः में भारतीय किसान संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा तथा तहसीलदार मिलक द्वारा किए जा रहे कृत्य से अवगत कराया जाएगा।
इस मौके पर चंद्रप्रकाश गंगवार, वीरेश शर्मा, मोहम्मद उवैस प्रमोद गुप्ता, जानेआलम, इरशाद हुसैन, फारूख, अफजाल, शमशाद, गुलफाम अंसारी, नदीम, विनोद गंगवार, अनिल गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट,